एलआईसी के आईपीओ से मजबूत होगी संस्था, हर वर्ग के लिए हैं योजनाएं - राजेश आनंद
जखनियां। भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सलाहकारों की बैठक सैदपुर के सादात रोड स्थित मैरेज हाल में हुई। इस दौरान वाराणसी मंडल के विपणन प्रबंधक राजेश आनंद ने कहा कि सीएलआई चैनल बहुत सशक्त रूप से काम करते हुए अपनी पहचान बना रहा है। इसमें सैदपुर, जखनियां शाखा को वाराणसी मंडल के सभी 28 शाखाओं में प्रथम आने का गौरव मिला है। इस उपलब्धि में इस चैनल की अहम भूमिका है। उन्होंने एलआईसी के आने वाले आईपीओ के बाबत कहा कि इस आईपीओ के आने से ये संस्था दिनों दिन मजबूत होगी। साथ ही तमाम प्रकार के बीमाधारकों को लाभान्वित करने के लिए बदलाव दिखेंगे। बताया कि निगम के माध्यम से गरीबों, छोटे व्यवसायियों, राजगीर मिस्त्री, ठेला, खोमचा, झुग्गी झोपड़ी, मजदूरी आदि करने वालों को राहत मिल रही है। उन्होंने आधारशिला, आधार स्तंभ, जीवन उमंग के अलावा सिंगल प्रीमियम के जीवन अक्षय, जीवन शान्ति जैसी योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से छोटे से बड़े वर्ग के लोगों को जोड़ा जा सकता है। कहा कि निगम ने देश में गरीब से लेकर संपन्न लोगों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। इस मौके पर वाराणसी मंडल के सीएलआईए मैनेजर, सैदपुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसबी सिंह, जखनियां शाखा प्रबंधक विजय पाल आदि रहे।