12 मार्च को लगेगी लोक अदालत, जागरूकता के लिए वालंटियर ने गांवों में किया जनसंपर्क





जखनियां। आगामी 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसके लिए पैरालीगल वालंटियर संतोष कुमार यादव ने क्षेत्र के हंसराजपुर, मनिहारी, रामपुर बलभद्र सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को विधिक.जानकारी के लिए जागरूक किया। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे भारत में तहसील से लेकर उच्चतम न्यायालय के स्तर तक लगाई जाती है। किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र दिया जाता है। इसमें अंतिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लंबित मामलों से छुटकारा पा सकते हैं। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जिले के दीवानी कचहरी कलेक्ट्रेट समेत जिले के सभी तहसीलों में 12 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में आजमगढ़ ने सैदपुर को दी मात
एलआईसी के आईपीओ से मजबूत होगी संस्था, हर वर्ग के लिए हैं योजनाएं - राजेश आनंद >>