जखनियां में चौरी चौरा मेल के ठहराव के लिए सर्वदलीय समिति ने डीआरएम को भेजा पत्र
जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा मेल ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनरायन सिंह ने एक पत्रक वरिष्ठ रेल मंडल प्रबंधक वाराणसी को भेजा। कहा कि ट्रेनों के संचालन को नियमित करने व इस रूट की प्रमुख ट्रेनों के ठहराव स्थगित कर देने से क्षेत्र के यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है। जिसमें लोगों को एक शहर से दूसरी शहर तक जाना भी मुश्किल हो गया है ।जबकि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह रेल साधन ही सर्वोपरि साधन माना जाता है । इस क्षेत्र में न तो प्राइवेट बसें चलती हैं न तो रोडवेज की बसें चलती हैं, क्षेत्र के लोगों को विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए ट्रेन ही एक सुगम साधन था। उसमें भी इस रूट की प्रमुख ट्रेन चौरीचौरा थी। पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका यहां पर ठहराव करवाया था। परंतु कोरोना काल के नाम पर इस ट्रेन का स्थगन किया गया था। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को चालू करवाने के बाद जखनियां में प्रमुख मेल ट्रेन जो कानपुर से गोरखपुर तक जाती है, इसका ठहराव कर दिए जाने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। उन्होंने जखनियां रेलवे स्टेशन पर चौरी चौरा का ठहराव सुनिश्चित कराये जाने की मांग की। इस मौके परसर्वानंद चौबे, सूर्यभान सिंह, अंटू चौबे, अमित पांडे, मोहन राजभर, अरुण लाल श्रीवास्तव आदि रहे।