मुख्यमंत्री की तस्वीर संग अभद्रता व विधायक पत्नी के काफिले पर हमला करने वाले 4 गिरफ्तार, एसओ ने लिया था संज्ञान
खानपुर। थानाक्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के काफिले पर हमला करने, पोस्टर फाड़ने व मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर को पीटने की घटना को लेकर विधायक सुभाष पासी ने आरोपी युवकों को माफ करने की बात कही है। लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री योगी संग अभद्रता का मामला शामिल होने व पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर जानबूझकर सोशल मीडिया पर डालने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और इस मामले में पुलिस को खुद मुकदमा दर्ज कराना पड़ा है। खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने इस मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि शुक्रवार को गांव में जाने के बाद मनबढ़ों ने रीना पासी के प्रचार वाहन पर हमला किया और विधायक का पोस्टर फाड़ने के साथ ही गालियां देते हुए मुख्यमंत्री के पोस्टर को पीटा। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 मनबढ़ों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसमें सोनू यादव पुत्र सुदर्शन, संदीप यादव पुत्र जोखू, सुनील यादव पुत्र पारसनाथ व विकास यादव पुत्र रामअवध निवासी सराय सुल्तान शामिल हैं।