उपला उठाने से किया मना तो मनबढ़ों ने पीटकर किया घायल, पूछताछ के दौरान चलाई गोली से युवक घायल
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय गांव की दलित बस्ती में सोमवार को देर रात उपला उठाने को लेकर हुए विवाद के बाबत मंगलवार को आपसी पूछताछ के दौरान जुटी भीड़ में एक पक्ष के किसी मनबढ़ ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली गांव निवासी अनिल राम 40 पुत्र प्रभुनाथ राम के दाहिने कंधे पर लगी। गोली चलते ही गांव में भगदड़ मच गया। हर कोई मौके से फरार हो गया। इधर लोगों ने घायल अनिल राम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह व कोतवाल शिव प्रताप वर्मा मय फोर्स पहुंचे और मुआयना किया। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग सोमवार की देररात राजेश राम पुत्र पंचम राम का उपला ले जा रहे थे। जिस पर गांव के ही राजेश उर्फ पिंटू राम ने मना किया। ये बात उपला ले जाने वालों को नागवार गुजरी और वो पिंटू को लात घूतों से पीटने लगे। अगली सुबह इसी बात के पूछताछ करने के लिए लोग राजेश के घर पहुंचे थे कि ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसी दौरान भीड़ से किसी ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली अनिल राम के कंधे में लगी और वो गिरकर तड़पने लगा। वहीं देखते ही देखते भीड़ तीतर-बीतर हो गयी। घायल को ग्रामीणों ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।