चुनाव आयोग ने दिव्यांगों व 80 से अधिक उम्र के वयोवृद्धों को दी ये बड़ी सहूलियत, कोरोना संक्रमितों को भी मिलेगा लाभ
खानपुर। विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक उम्र वाले वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से मतदान की व्यवस्था करते हुए बड़ी सहूलियत दी है। इसके लिए स्पेशल वैन का इंतजाम किया गया है। इस वैन में माइक्रो ऑब्जर्वर के नेतृत्व में दो मतदान कर्मी, दो पुलिसकर्मी और वीडियोग्राफर सहित छह लोग होंगे। निर्वाचन आयोग की घर बैठे मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए संबंधित मतदाता को फार्म 12 भर कर अपने बीएलओ को सौंपना जरूरी होगा। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट से वोटिंग के लिए अलग से वैन का इंतजाम किया जा रहा है। हर वाहन में माइक्रो ऑब्जर्वर, दो मतदानकर्मी, वीडियोग्राफर के साथ दो पुलिस वाले भी शामिल होंगे। वृद्धजन और दिव्यांगजन के अलावा कोरोना संक्रमित लोग भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। परन्तु उन्हें भी बीएलओ को फार्म 12 देना होगा। कोरोना पॉजिटिव मतदाता अगर मतदान केंद्र तक जाकर वोट देना चाहते हैं तो उन्हें पीपीई किट पहनना होगा और वो सबसे अंतिम में मतदान कर सकेंगे जब मतदान केंद्र से सभी मतदाता मतदान करके जा चुके होंगे।