एसपी सिटी ने किया कोतवाली का अर्धवार्षिक मुआयना, मातहतों की जांची असलहा पोजिशन





जखनियां। आगामी विधानसभा चुनावों के पूर्व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, कारागार, आरक्षी बैरक, मेस, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि की स्थिति जांची। आगंतुकों व फरियादियों की पंजिका भी जांची और उनसे वेरिफाई भी किया। कोतवाली में मौजूद शस्त्रों की स्थिति देखी और मातहतों से असलहा उठवाकर पोजिशन जांची। कार्यालय के पंजिकाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद मातहतों संग बैठक कर उनकी बीट पुस्तिका जांची। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद एसपी सिटी ने भुड़कुड़ा सीओ के साथ आगामी चुनाव में सुरक्षाबलों के ठहरने के लिए प्रस्तावित विद्यालयों का भी निरीक्षण किया और बूथों की स्थिति देखी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेलकूद मैदान का हुआ शिलान्यास, अतिक्रमणकारियों के कब्जे से खाली मैदान पर हो रहा काम
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने वंशराज, क्षेत्र में हर्ष >>