भारत में 21 सालों बाद ब्रह्मांड सुंदरी का ताज वापस आने पर महिलाओं ने जताई खुशी, 26 को पूर्व मिसेज इंडिया के साथ मनेगा जश्न





खानपुर। 21 सालों बाद भारत के पास ब्रह्मांड सुंदरी का ताज वापस आने के बाद क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल स्कूल में खुशी मनाई गई। इजरायल के इलियट शहर में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत की हरनाज सिंधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर शिक्षिकाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर भारतीय सौंदर्य और बुद्धिमत्ता की वैश्विक सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। पूनम यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली युवतियों ने भाग लिया था लेकिन टॉप तीन में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई। जिसमें भारत की हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया। निधि मिश्रा ने कहा कि 70 साल के इतिहास में तीसरी बार भारतीय युवतियों ने अपने सौन्दर्य व वाकपटुता से किसी वैश्विक मंच पर विजय पताका फहराया है। वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में लारा दत्ता के बाद 21वें साल में हरनाज ने भारतीय महिलाओं और युवतियों को गौरवान्वित किया है। प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने बताया कि इस उपलब्धि पर आगामी 26 दिसंबर को 2018 की मिसेज इंडिया विजेता रोशनी कुशल जायसवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के साथ भव्य तरीके से जश्न महोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर नीतू सिंह, हर्षिता यादव, नेहा सिंह, अर्चना पांडेय, सुमन यादव आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कपड़ा व्यवसायी ने लावारिसों में वितरित किए नए जैकेट, लोगों ने की सराहना
आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई झांकी, लोगों ने उतारी मां भारती की आरती >>