कपड़ा व्यवसायी ने लावारिसों में वितरित किए नए जैकेट, लोगों ने की सराहना





सैदपुर। दिसंबर आने के बाद कड़ाके की सर्दियां सुबह व शाम में शुरू हो गई हैं। जिसके चलते सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले लोग भी लावारिस घूमने वालों व गरीबों के लिए आगे आने लगे हैं। इसी क्रम में नगर के मुख्य बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी बृजेश मोदनवाल बाबू ने दुकान से लावारिसों को नया जैकेट वितरित किया। सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 4 दिनों पूर्व एक लावारिस युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर आया और तबसे यहीं पर है। अस्पताल में ही लोहे के बेंच पर रात में सो जाता है। ओढ़ने के लिए अस्पताल फार्मासिस्ट कुलदीप ने कंबल व शॉल आदि का इंतजाम कराया। इस बात की जानकारी बृजेश को मिली तो वो नए जैकेट का बंडल लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां अज्ञात घायल को जैकेट दिया। जिसे पाकर वो खुश हो उठा, हालांकि जुबान से वो कुछ बोल नहीं सका। बृजेश ने कहा कि आगे भी सड़कों पर लावारिस पड़े लोगों को ढूंढकर जैकेट वितरित किया जाएगा। इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंतर्महाविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में सैदपुर की महिला व पुरूष दोनों टीमें बनीं उपविजेता, 4 खिलाड़ियों को मिली इस बड़ी प्रतियोगिता में जगह
भारत में 21 सालों बाद ब्रह्मांड सुंदरी का ताज वापस आने पर महिलाओं ने जताई खुशी, 26 को पूर्व मिसेज इंडिया के साथ मनेगा जश्न >>