मां कालिंदी पीजी कॉलेज के सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, प्रबंधक राजीव सिंह ने की अपील
सैदपुर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र के ईशोपुर माहपुर स्थित मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय के बीटीसी व बीएड के सैकड़ों प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रशिक्षु नारे व गीत गाने के साथ ही जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर-पोस्टर लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा माइक से सभी से मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराने की अपील की जा रही थी। प्रबंधक व भाजपा नेता राजीव सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रैली बौरवां, माहपुर, हीराधरपुर, कैथवलियां आदि गांवों का भ्रमण करते हुए कॉलेज में सभा में तब्दील हो गई। जिसमें प्राचार्य रामधनी यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में ईमानदारी से अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ ही नाम शुद्धिकरण कराने के लिए जागरूक करना हमारा नैतिक दायित्व है। प्रबंधक राजीव सिंह ने अपील किया कि अपने अभिभावकों सहित पास-पड़ोस के 18 वर्ष की उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6, जिनके नाम आदि अशुद्ध हों उन्हें शुद्ध कराने के लिए फार्म 8 तथा मृतकों के नाम निष्कासित कराने के लिए अपने-अपने बूथों पर जाकर फार्म 7 भरने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर राजेश कुमार, सुरेंद्र यादव, किरन सिंह, प्रेमचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।