पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए 110 की अवस्था में विदा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी, दी गई श्रद्धांजलि





खानपुर। क्षेत्र के हथौड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरवन यादव की पहली पुण्यतिथि राष्ट्र गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया। कैलाशपति पांडेय ने कहा कि देश के अमर सेनानी हमारे अमूल्य धरोहर हैं उनकी शौर्य गाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति का बड़ा उदाहरण बनेंगी। कहा कि स्व. सरवन देश की आजादी के लिए कई बार अंग्रेजों से लोहा लेते हुए जेल की यात्रा की। बीते कोरोना काल में 110 वर्ष की आयु में कोरोना संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया। कहा कि सरवन यादव ने रेल लाइन उखाड़ने, पोस्ट ऑफिस फूंकने, हवाई अड्डे पर तोड़फोड़ करने के बाद भेष बदलकर अंग्रेज सिपाहियों को चकमा देने जैसे कई काम किए थे। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में तिरंगा फहराने के साथ ही देशभक्ति गीत गाये गए। इस मौके पर नीरज, वरुण, जगदीश यादव, मुरारी मोहन पांडेय, प्रवेश कुमार, चंदू सिंह, वशिष्ठ यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोपाष्टमी पर हुआ गोपूजन कार्यक्रम, की गोरक्षा की अपील
एनएचएम संविदाकर्मियों ने खोला मोर्चा, मांगों को लेकर डीएम को सौंपा पत्र, अब आंदोलन को लगातार देंगे धार >>