गोपाष्टमी पर हुआ गोपूजन कार्यक्रम, की गोरक्षा की अपील
नगसर। क्षेत्र के असांव में गोपाष्टमी पर गो-पूजन कार्यक्रम का आयोजन ओम नमो शिवाय रुद्राय जन सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस दौरान गोवंशों को तिलक लगाकर व फल-मिष्ठान आदि खिलाकर आरती उतारी गई। कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने गीत के माध्यम से कहा कि ‘गोसेवा संवर्धन से हो जाएगा सब काम, बोलो राम-राम-राम, बोलो श्याम-श्याम-श्याम।’ ये सुनकर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। उन्होंने सभी गोभक्तों से आह्वान किया कि गोवंशों की रक्षा के लिए जितना भी जैसे भी हो सके, हम सभी को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव, राम गोपाल तिवारी लड्डू, समाजसेवी विजय नारायण तिवारी, कुंज बिहारी राय, नागेंद्र नाथ तिवारी, कमलेश तिवारी, अश्वनी तिवारी, पवन तिवारी, पूजा मिश्रा, सुनंदा पांडे, शुभम चौबे, नागेंद्र तिवारी, परमानंद तिवारी, प्रकाश तिवारी, शिवम पांडेय, बिट्टू तिवारी, शिवांश तिवारी आदि रहे।