103 साल का हुआ यूबीआई, केक काटकर मना स्थापना दिवस





सादात। नगर स्थित यूबीआई की मुख्य शाखा में बैंक का 103रा स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बताया कि 11 नवंबर 1919 बैंक की स्थापना की गई थी। कार्यक्रम में उन्होंने घर, वाहन, कृषि आदि पर दिए जाने वाले ऋण और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 21 नवम्बर तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम से ग्राहकों को लाभ लेने का आह्वान किया। कहा कि ऋण धारक बैंक के साथ परस्पर सहयोगी बने रहें। समय से ऋण चुकता कर वह आगे रास्ते खुले रखें। सरकार द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि का सदुपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक की ओर से ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। ग्राहक अधिक से अधिक संख्या में बैंक से जुड़कर अपनी सहभागिता निभाएं। इस मौके पर सहायक प्रबंधक कुशल गुप्ता, खजांची विवेक केसरवानी, आशा देवी, अभिषेक सिंह, अश्वनी चौबे, अंजनी कुमार जायसवाल, अजय प्रताप, प्रद्युम्न राय, सुनील, चंदन, शंकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जन्मजात टेढ़े मेढ़े पैर वाले बच्चों के लिए वरदान बनी ये संस्था, जिला अस्पताल में 23 का हुआ निःशुल्क इलाज
10 से 20 नवंबर तक भाजपा के सभी विभाग चलाएंगे सदस्यता अभियान >>