ब्राह्मण परिषद ने की अपना दल के सांसद पकौड़ी कोल को बर्खास्त करने की मांग, सवर्णों पर की थी टिप्पणी
दिलदारनगर। भाजपा के सहयोगी अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा सवर्णों को लेकर बीते दिनों की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय ब्राह्मण परिषद की बैठक असांव गांव में हुई। इस दौरान परिषद के संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि सवर्णों के खिलाफ अनर्गल प्रलाप व अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सांसद पकौड़ी लाल कोल की ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बयानबाजी की घोर निन्दा करते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री व अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल से सांसद पकौड़ी लाल को तत्काल दल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष से उनकी संसदीय सदस्यता खत्म करने की मांग की। कहा कि किसी भी पार्टी, संगठन का कोई भी व्यक्ति अशोभनीय, आक्रामक टिप्पणी करके क्षमा मांगने लगे तो यह क्षम्य नहीं होना चाहिए। उसे राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्रों से तत्काल बहिष्कृत कर देना चाहिए, ताकि वो आजीवन प्रायश्चित करता रहे और इससे औरों को भी सीख मिले। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू, कुंज बिहारी राय, कमलेश तिवारी, रामप्रवेश राय, पवन कुमार तिवारी, अमित तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, विनय कुमार दूबे, शिवांश तिवारी, शिवम तिवारी, पल्लू तिवारी, पियूष तिवारी, बिट्टू तिवारी आदि रहे।