मुख्यमंत्री को अपशब्द बोलने वाले को पुलिस ने उठाया, जीवित्पुत्रिका का व्रत रखी मां भूखी-प्यासी दौड़ी थाने, लगाई माफी की गुहार





सैदपुर। बीते 20 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैदपुर आगमन के दौरान फेसबुक पर सीएम के लिए अपशब्द का प्रयोग करने वाले गैबीपुर निवासी पवन मौर्य को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के सैदपुर कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी थी। पवन को पुलिस द्वारा थाने लाने के बाद बीते 24 घंटों से उसकी सलामती के लिए व्रत रखने वाली उसकी वृद्ध मां शारदा टूटकर बिलख उठीं और उसके पीछे-पीछे थाने चली आईं। थाने आकर उन्होंने कोतवाल तेजबहादुर सिंह से गुहार लगाई। कहा कि उसके बेटे से लड़कपन में गलती हो गई है। कहा कि वो उसकी सलामती के लिए व्रत है और आज के ही दिन पुलिस उसे जेल भेज रही है। उन्होंने उसे माफ करने की गुहार लगाई। वहां मौजूद जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने भी कहा कि उससे गलती हो गई है लेकिन सोशल मीडिया पर हर दल के लोगों द्वारा अपशब्द के प्रयोग किए जा रहे हैं। ऐसे में क्या सभी के लिए इस तरह की सजा संभव है? उन्होंने भी उसे छोड़ने की अपील की। शाम 3 बजे तक उसे हिरासत में रखा गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उधर पुत्र की लंबी उम्र के लिए मां ने रखा व्रत, इधर गंगा ने सूनी कर दी गोद, मां की चीख देख हर कोई हुआ मर्माहत
विवाहिता को सांप ने डंसा, रेफर >>