उधर पुत्र की लंबी उम्र के लिए मां ने रखा व्रत, इधर गंगा ने सूनी कर दी गोद, मां की चीख देख हर कोई हुआ मर्माहत





सैदपुर। नगर स्थित पक्का घाट पर अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए गंगा नहाकर व्रत रखने आई मां की गोद जीवित्पुत्रिका के दिन ही गंगा ने सूनी कर दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की दोपहर में गंगा में नहाने के दौरान डूबे किशोर की लाश अब तक नहीं मिल सकी। लेकिन उसकी शिनाख्त हो गई है। सराय अली खां गांव निवासी रवि प्रजापति 13 पुत्र मनोज प्रजापति की मां इंदू देवी उसकी लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखने के लिए सैदपुर स्थित पक्का घाट पर मंगलवार को नहाने आई थी। इंदू के नहाकर वापस जाने के बाद उसका सबसे छोटा बेटा रवि नहाने की बात कहकर अपने दोस्त विकास प्रजापति के साथ आया। रवि के गहरे पानी में जाकर डूबने के बाद विकास डर के मारे वहां से भाग गया और किसी को कुछ नहीं बताया। इधर शाम तक जब रवि घर नहीं आया तो उसके सैदपुर नहा जाने की बात जानकर परिजन पक्का घाट पर पहुंचे तो उन्हें उसके डूबने की बात पता चली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां इंदू बार-बार जिउतिया माता से गुहार लगाकर बेटे के सकुशल मिलने मन्नत मांग रही थी। नसीरपुर में फल बेचकर परिवार चलाने वाले उसके पिता भी बार-बार अचेत हो जा रहे थे। दादा रामकरन बुधवार को घाट पर पहुंचे और वहां बिलखने लगे। जिसके बाद सभी ने ढाढस बंधाया। मां इंदू का व्रत टूट गया। किशोर कक्षा 8वीं का छात्र था और 2 भाई व 3 बहनों में सबसे छोटा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने उसकी स्थानीय गोताखोरों से काफी देर तक तलाश कराई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रामलीला पर फिर कोरोना का ग्रहण, मुकुट पूजन के साथ रामलीला शुरू लेकिन नहीं होगा मंचन
मुख्यमंत्री को अपशब्द बोलने वाले को पुलिस ने उठाया, जीवित्पुत्रिका का व्रत रखी मां भूखी-प्यासी दौड़ी थाने, लगाई माफी की गुहार >>