आकाशीय बिजली गिरने से चाय विक्रेता झुलसा
नंदगंज। थाना क्षेत्र के नैसारा गांव निवासी वीरप्पन यादव 20 पुत्र वकील यादव आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। परिजन उसे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज ले आये, जहाँ से इलाज कराकर घर चला गया। वकील यादव की नैसारा पेट्रोल पंप के सामने चाय की दुकान है। उसका पुत्र वीरप्पन दुकान में उसकी मदद करता है। गुरुवार की दोपहर 2 बजे अचानक बारिश होने लगी, तभी वीरप्पन दुकान से घर जाने लगा। अभी वह घर के दरवाजे के पास पहुंचा ही था कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसका पैर झुलस गया। फानन फानन में परिजन उसे नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। कुछ ही समय बाद वहीं बारिश से बचने के लिए दर्जन भर लोग पेट्रोल पम्प पर बने शेड के नीचे खड़े थे। जिसमें नंदगंज निवासी एक महिला, मऊ निवासी एक यात्री तथा धरम्मरपुर कटरिया निवासी एक अन्य यात्री आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिन्हें एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया।