दुर्व्यवस्थाओं का शिकार है नंदगंज रेलवे स्टेशन, जिम्मेदारों की उदासीनता से चौपट हुई व्यवस्था
नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की उदासीनता से कोई सामान खराब होने पर रिपेयर नहीं होता। बिजली रहने पर भी प्लेटफार्म तथा ओवरब्रिज की दर्जनों लाइट नहीं जलती हैं। इसमें किसी का तार टूट गया है तो कई पोल रैक पर ट्रकों के धक्के से धराशायी हो गए हैं। फलस्वरूप रात में अंधेरा रहता है। इसी तरह प्लेटफार्म पर लगी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी भी शो पीस बनी हुई है। पहले यात्रियों को स्टेशन पर पहुँचने पर रेलवे टाइम का सही पता चल जाता था। जिससे वे ट्रेनों के आने के सही समय की जानकारी हो जाती थी। प्लेटफार्म पर सुबह टहलने वाले भी समयानुसार योग एवं व्यायाम करते थे। घड़ी खराब होने के बारे में पूछने पर स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया कि घड़ी ठीक है, बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट हो जाने से घड़ी तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी है किंतु अभी तक कोई मिस्त्री बिजली बोर्ड को ठीक करने नहीं आया। क्षेत्रीय लोगों/यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इलेक्ट्रानिक घड़ी, पोल एवं लाइटों को दुरुस्त कराने की मांग की है।