गाजीपुर : जिले में हुआ मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन, 47 हजार लोगों को लगी वैक्सीन





गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण मौजूदा समय में कोरोना से लड़ने के लिए संजीवनी की तरह कार्य कर रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जनपद में एक दिन में 45 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सोमवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कुल 46 हजार 896 लोगों को टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में अभी तक करीब 9.52 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें सबसे अधिक ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबद में 70396, दूसरे स्थान जखनिया में 61683, तीसरे स्थान पर सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र में 61599 टीकाकरण हुया। सोमवार के लिए जिले में 42600 वैक्सीन की उपलब्धता थी। जबकि 3740 वैक्सीन सभी स्वास्थ्य केंद्रों के पास पहले से मौजूद थी। उन्होंने बताया कि बाराचवर को 2450, भदौरा को 2800, बिरनो को 2650, देवकली को 2650, गोड़उर को 1850, जखनियां को 3100, करंडा को 1850, कासिमाबाद को 3000, मनिहारी को 2550, मरदह को 2650, मोहम्मदाबाद को 3300, रेवतीपुर को 1450, सैदपुर को 3200, सुभाकरपुर को 2200, अर्बन पीएचसी को 1250, जमानियां को 2700, मिर्ज़ापुर को 2550 व गाजीपुर डीवीएस को 400 का लक्ष्य दिया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : कोविड काल में बेहतर सेवा देने वाले सरकारी व निजी अस्पताल को किया गया सम्मानित
जीबी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना 75वां स्वाधीनता दिवस, आतंकवाद, नक्सलवाद, अपराध से मुक्ति की अपील >>