स्वाधीनता के 75वें वर्ष पूरे होने पर अभाविप ने देश के हर गांव में फहराया तिरंगा, आजादी के गुमनाम दीवानों को कराया याद





गाजीपुर। देश को स्वतंत्रता दिलाने में देश के प्रत्येक नागरिक का योगदान रहा, परंतु कुछ लोगों द्वारा यह कुछ चुनिंदा लोगों की उपलब्धि तक ही सीमित कर दिया गया है।’ उक्त विचारों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के प्रत्येक जिले में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के इस अमृत उत्सव को मनाने के साथ ही देश के गुमनाम नायकों की कहानियां लोगों को बताते हुए उन्हें याद किया। इस महाअभियान के तहत लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी से लेकर कटक तक ध्वजारोहण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या से लोगों की सहभागिता रही। गाजीपुर के नगर मंत्री आदित्य राज सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम अमृत वर्ष में प्रवेश करने के पश्चात विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण करके पूरा किया गया। इसके पश्चात हमने विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम को पूरे वर्ष भर करने का निश्चय किया। जिला संयोजक सूरज यदुवंश ने बताया कि अभाविप का देश भर में यह प्रयास अभिभूत करने वाला है। आज देश स्वाधीनता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस मौके पर नगर सह मंत्री अमित भारद्वाज, नितिन कुमार सिंह, सौरभ चौरसिया, शाश्वत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे अरसे बाद लालसा इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण हुआ गुलजार, स्कूल खुलने से उत्सुक दिखे बच्चे - अजय यादव
देवकली : मेगा टीकाकरण अभियान में 2650 लोगों के टीकाकरण का रहा लक्ष्य >>