लंबे अरसे बाद लालसा इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण हुआ गुलजार, स्कूल खुलने से उत्सुक दिखे बच्चे - अजय यादव
बहरियाबाद। योगी सरकार के आदेश के बाद चार महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुल गए। इस दौरान सभी विद्यालयों के साथ ही बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने से बच्चों में बहुत ही उत्सुकता दिखी और काफी संख्या में बच्चे विद्यालय पर आए। प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बताया कि चार महीने बाद यूपी में आज से स्कूल खुले हैं। विद्यालय पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों की एंट्री कराई जा रही है। प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक की ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ कर दी गई है। माता-पिता का सहमति पत्र एवं हैंड सेनेटाइजर, मास्क के साथ ही बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे विद्यालय कैंपस को सैनेटाइज कराया गया है। सभी कक्षाओं में करोना संक्रमण को देखते हुए उचित दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन सभी बच्च लंबे अंतराल के बाद अपने शिक्षकों से आमने सामने रूबरू होकर व सहपाठियों से मिलकर काफी उत्सुक दिखे। बताया कि ऑनलाइन क्लासेस पूर्व निर्धारित टाइम टेबल की तरह ही चलाई जा रही है व नए सत्र के लिए प्रवेश भी प्रारंभ कर दिया गया है। नए प्रवेश पर निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है।