50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुला वेद इंटरनेशनल स्कूल, स्कूल प्रबंधन के अलावा बच्चे व अभिभावक भी हुए खुश
सैदपुर। योगी सरकार के आदेश के बाद सोमवार को आखिरकार कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल यूपी में खुल गए। जिसके साथ ही न सिर्फ स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों, बल्कि लंबे समय से स्कूलों से दूर रहकर ऑनलाइन कक्षाएं कर रहे बच्चे व उनके अभिभावक भी खुश हो गए। इसी क्रम में क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में भी सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गईं। इस दौरान पहले दिन स्कूल आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल से उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद बच्चे स्कूल में पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ पढ़ाई की। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने उन्हें बधाईयां व शुभकामनाएं देते हुए कि कहा कि लंबे समय बाद स्कूल फिर से खुल रहे हैं। ऐसे में हमें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। कहा कि हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चलती थीं, इसके बावजूद ऑफलाइन कक्षाओं में बच्चों की कंठस्थ क्षमता अधिक होती है। कहा कि एक बार फिर से हमें पुरानी पढ़ाई पद्यति के लिए जुट जाना है।