उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग ने डॉ. राघवेंद्र को बनाया 11वां प्राचार्य, कृष्ण सुदामा समूह के चेयरमैन डॉ. विजय ने किया सम्मानित





वाराणसी। क्षेत्र के कैथी स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में उतर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा प्राचार्य पद पर 11वें नम्बर पर चयनित पीजी कॉलेज गाजीपुर के सैन्य विज्ञान विभाग के एसोसिसिएट प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर समानित किया। इस दौरान डा. विजय ने कहा कि डा. राघवेंद्र पांडेय ने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को समझा है। उनके प्राचार्य पद पर चयन से लहुरीकाशी इतरा रही है। मैं पहले भी डा. राघवेंद्र पांडेय से मिलता था और जब भी हमारी उनसे बात होती थी तो वह कालेज के बारे में जरूर पूछते थे। कहते थे अगर सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कोई भी कार्य आप करते हैं तो अवश्य सफलता मिलती है। हमारा कालेज ऐसे महानुभाव का सम्मान करके अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। अपने सम्मान से गदगद नव नियुक्त प्राचार्य डा. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि डा. विजय यादव ने जो आज मुझे सम्मान दिया है, उसे मैं जीवनभर यादव करूंगा। डा. विजय यादव का यह कालेज गाजीपुर व वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है। आने वाले दिनों में यह इंस्टीट्यूटशन्स युवाओं के आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गाजीपुर ने जो प्यार और स्नेह दिया है वह मुझे कहीं नहीं मिला। इस मौके पर वाइस चेयरमैन इंजी. धमेन्द्र यादव, संजय, विनोद यादव, आनन्द प्रधान, श्रीकांत यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 18 अगस्त को क्रांति दिवस मनाएगा ठाकुरजी समूह
50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुला वेद इंटरनेशनल स्कूल, स्कूल प्रबंधन के अलावा बच्चे व अभिभावक भी हुए खुश >>