खाद्यान्न वितरण में धांधली व घटतौली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, सौंपा पत्रक





कर्नलगंज। क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित नकहा प्रधान के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी खाद्यान्न में घटतौली एवं धांधली का आरोप लगाया और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को हस्तांतरित किए जाने की मांग की। कोटेदार द्वारा लगातार की जा रही घटतौली और धांधली को लेकर प्रधान उमाकांत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि ग्रामीणों का राशन कार्ड विकरवा ग्राम सभा में अटैच है, जो गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर है। जब ग्रामीण विकरवा के कोटेदार के यहां जाते हैं तो वो समय पर राशन नहीं देते हैं और अगर देते भी हैं तो खाद्यान्न में घटतौली भी की जाती है। कहा कि अधिकांश ग्रामीण अधिक दूरी होने के कारण राशन लेने नहीं पहुंच पाते हैं। इसके अलावा कोटेदार द्वारा जबरन कम मात्रा में राशन दिया जाता है एवं निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया वसूला जाता है। पूछने पर मारपीट फौजदारी को उतारू हो जाते हैं तथा राशन कार्ड लाभार्थियों को धमकी देते हैं कि जो दे रहे हैं वो ले लो वरना वो भी नहीं देंगे। कोटेदार के तानाशाही पूर्ण व भ्रष्ट कार्यप्रणाली से परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई व कोटेदार बदलने की मांग की। इस बाबत एसडीएम हीरालाल यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जानवर को बचाने में बाइक सवार हुए घायल
तहसील क्षेत्र की समस्याओं के लिए सामाजिक संस्था ने एसडीएम को सौंपा पत्रक >>