भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने पीएचसी को लिया गोद, निरीक्षण में भवन मिले जर्जर, पेयजल व्यवस्था नदारद
भीमापार। स्थानीय मिर्जापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. शोभनाथ यादव ने गोद लिया और वहां का निरीक्षण करके उसका जायजा लिया। वहां पहुंचने पर देखा कि वहां वैक्सीनेशन हो रहा था। वहां से वो स्टॉफ रूम पहुंचे, वहां स्थिति बेहद जर्जर थी तो उन्होंने उसे ठीक करवाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण में देखा कि पूरे अस्पताल में पेयजल की कहीं भी सुविधा नहीं थी। शौचालय भी अधूरा बना था। डॉ. आरपी यादव ने बताया कि यहां शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। हल्की सी बारिश में भारी जलजमाव हो जाता है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है लेकिन कुछ नहीं हुआ। बताया कि आवास भी बेहद जर्जर हो चुके हैं। जिस पर उन्होंने भरोसा दिया कि सुविधाओं के लिए भरसक कोशिश की जाएगी। इस दौरान परिसर में ही पीपल का पौधा भी रोपा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मार्कंडेय चौहान, रघुवंश सिंह, प्रिंस सिंह, प्रिंस कुशवाहा, अशोक पांडेय, लाल परिखा पटवा, संदीप कुशवाहा, नीरज सिंह आदि रहे।