सामाजिक संस्था ने 100 गरीबों व दिव्यांगों के खाते में डाले 3-3 हजार रूपए, बांटी राहत सामग्री





जखनियां। कोरोना महामारी के चलते पूरा देश परेशानियों का सामना कर रहा है। जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समाज में वृद्ध, विधवा, दिव्यांग आदि दूसरों पर आश्रित लोगों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है। लॉक डाउन से कईयों के आय के सभी साधन बन्द हो गये, जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी अक्षम हैं। ऐसे लोगों को सामाजिक संगठन ’कासा’ के सहयोग से सहायता राशि दी गई। इस दौरान संगठन द्वारा मनिहारी ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों करीब 100 विधवा, वृद्ध व दिव्यांगों की आजीविका चलाने के लिए उनके परिजनों या उनके खाते में 3-3 हजार रुपया समेत डिटॉल साबुन, सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्ल्व्स व महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया। संस्थान की प्रबंधक विमला मौर्या ने बताया कि आगे भी गांव में लोगों को चिह्नित कर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर गौरव कुमार, मयंक कुमार, मनोज सिंह मौर्य, दिनेश कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पारिवारिक कलह से उबकर युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
जखनियां : मेल ट्रेनों के ठहराव व जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए डीआरएम को भेजा पत्रक >>