पारिवारिक कलह से उबकर युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव में पारिवारिक कलह से उबकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में ही शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। गांव निवासी अग्रसेन सिंह रिंकू 35 की शादी 2014 में कासिमाबाद के सौना निवासी सुमन के साथ हुई थी। जिसके बाद उन्हें पुत्री हुई और अब 4 साल की है। लोगों के अनुसार, घरेलू कलह के चलते वो मानसिक रूप से काफी परेशान था। इस बीच रविवार की रात में वो कमरे में गया और पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर कुंडी से लटक गया। कुछ देर बाद पत्नी सुमन खाना खाने के लिए बुलाने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खुलवाने पर नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा, जिसके बाद परिजनों को होश उड़ गए। उनमें चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा और पोस्टमार्टम को भेजा। इधर मां निर्मला समेत पत्नी सुमन आदि का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के दो भाई हैं, जिनमें से एक आईटीबीपी में है और दूसरा सेना में है। कोतवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मृतक बेहद व्यवहारकुशल थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी सरकार ने दी जिम खोलने की छूट, भाजपा नेता ने किया व्यायामशाला का उद्घाटन
सामाजिक संस्था ने 100 गरीबों व दिव्यांगों के खाते में डाले 3-3 हजार रूपए, बांटी राहत सामग्री >>