थाने के विश्वास पर वो दुकान में ही छोड़ जाता था लाखों के जेवर, थाने से महज 100 मीटर दूर चोरों ने पहले छककर पी शराब और फिर शटर चांड़ उड़ाए लाखों के जेवर





बिरनो। अब चोरों की सक्रियता पुलिस से बढ़ गई है साथ ही उनका हौसला भी बुलंद हो गया है। खानपुर के सिधौना में पुलिस चौकी से करीब 400 मीटर दूर ताबड़तोड़ चोरी हुई तो बिरनो में चोरों ने और हौसला दिखाया और बिरनो थाना से महज 100 मीटर दूर चोरों ने पहले छककर शराब पी और फिर वहीं एक सराफा की दुकान की शटर चांड़कर उसमें से करीब ढाई किलो चांदी के जेवर व 100 ग्राम सोने के जेवर समेत 5 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन शटर टूटा देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। भागे भागे पहुंचे दुकानदार ने स्थिति देखा तो उसे पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोरम पूरा किया और पीड़ित से तहरीर लेकर चलते बने। गाजीपुर के कैथवलियां निवासी सराफा दुकानदार कुंवर वर्मा की सराफा की दुकान बिरनो में राजमार्ग 29 पर थाने करीब 100 मीटर की दूरी पर है। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के नाते कुंवर रोजाना इस भरोसे बेफिक्र होकर दुकान में ही आभूषण छोड़कर चले जाते ही थाने के पास होने के कारण उनकी दुकान में कौन चोरी करने की हिम्मत करेगा। लेकिन उनकी इस सोच को पुलिस ने उनकी बहुत बड़ी भूल साबित कर दी। रोज की तरह वो दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच देररात किसी समय हौसलाबुलंद चोरों ने दुकान के पास पेड़ के नीचे शराब पी और फिर दुकान का शटर चांड़ा और अंदर आलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब ढाई किग्रा चांदी के पायल, बिछिया, प्लेट आदि जेवर व करीब 100 ग्राम सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय बिक्री के रखे करीब 5 हजार रूपयों को भी लेते गए। इसके पश्चात वो बगल में स्थित ओडासन निवासी संतोष यादव के मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे बिस्तर व चादर को भी चोरी कर लिया। वहीं मौके से कुछ दूर स्थित एक पेड़ के नीचे शराब की 6 शीशी व नमकीन के खाली पैकेट भी मिले हैं जिससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने चोरी के पूर्व पहले छककर शराब पी होगी उसके बाद चोरी को अंजाम दिया होगा। बहरहाल चोरी की इस तरह की बेखौफ वारदात से हर कोई सहम सा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी थाने के नाक के नीचे चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तिजोरी तोड़ने के दौरान चाय विक्रेता मंगला गोंड ने वहां पहुंचकर चोरों से लोहा लिया तो चोरों ने रॉड व ईंट से पीट पीटकर उसे मार डाला था। उस घटना का खुलासा करने में भी कई थानाध्यक्षों ने अपनी कुर्सी गंवाई थी। अब देखना ये है कि इस मामले का पुलिस कितने दिनों में खुलासा करती है। इस बाबत सराफा व्यवसायी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। वहीं एसओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्यापीठ व इलाहाबाद के बाद अब यूपी कॉलेज पर गाजीपुरियों का कब्जा, अध्यक्ष के आगमन पर छात्रों ने किया स्वागत
ट्रैक्टर से चाबी निकालना कर्मचारी के लिए बना काल, सिर को रौंदकर तोड़ दी दीवार >>