सावधान! कहीं सस्ते आयोडीन के नाम पर आप भी तो नहीं खाते ऐसा नमक? पकड़े गए 2 दुकानदार





देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे के पास नकली नमक बेचने के आरोप में पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। देश की बड़ी कंपनी टाटा के उत्पादों की मार्केटिंग व जांच के लिए अधिकृत देवेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि पहाड़पुर चौराहा स्थित दुकानों पर टाटा कंपनी के पैकेट में भरकर नकली नमक बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत थाने में की। सूचना के बाद थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह समेत उपनिरीक्षक शिव पूजन बिन्द, कां. विनय व विनीत को छापेमारी का निर्देश दिया। छापेमारी के दौरान पहाड़पुर चौराहा स्थित महेन्द्र गुप्ता की दुकान से 3 बंद बोरियों में रखे डेढ़ कुंतल तथा 1 खुली बोरी में 30 पैकेट समेत कुल 180 किलो नकली टाटा नमक बरामद हुए। वहीं शब्बीर की दुकान से भी 2 बंद बोरियों में रखा एक कुंतल तथा एक खुली बोरी में 60 पैकेट समेत कुल 160 किलो नकली टाटा नमक बरामद हुआ। बरामद नमक की बोरियों व पैकेट पर टाटा नमक के ब्रांड की हूबहू नकल की गई थी। मार्केटिंग व चेकिंग हेतु आए देवेन्द्र प्रताप सिंह व पीयूष ने बरामद नमक को नकली बताते हुए कहा कि यह नमक टाटा का नहीं है, सिर्फ पैकेट पर टाटा लिखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा : फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार
तो अब क्या पूरा होगा डॉ. मुकेश का ‘सपना’, वंदना यादव के मैदान से हटते ही भारी हुआ भाजपा का पलड़ा, निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन कर चौंकाया >>