सीएम योगी से मुलाकात के बावजूद यूपी भाजपा ने तोड़ा डॉ. विजय का सपना, भाजपा से डॉ. मुकेश की भ्रातृवधू को समर्थन मिलते ही दिग्गजों ने तय की जीत





गाज़ीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट बन चुकी गाज़ीपुर की सीट पर आखिरकार भाजपा ने लंबे समय बाद प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते खोल ही दिए। अध्यक्ष पद की प्रत्याशी को लेकर पत्ते खोलते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ मुकेश सिंह के सपने को पूरा करते हुए उनके छोटे भाई चंचल सिंह की पत्नी व सैदपुर सेक्टर 1 से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य बनने वाली सपना सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर ही दिया। इसके साथ ही अब सपना सिंह की जीत लगभग सुनिश्चित हो गयी है। क्योंकि अब तक उनके बड़े प्रतिद्वंद्वी के तौर पर दिख रही सादात सीट से जिला पंचायत बनीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ विजय यादव की पत्नी वंदना यादव को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। डॉ विजय भाजपा के बड़े पदाधिकारी हैं और उनकी तरफ से कहा गया था कि पार्टी अगर टिकट नहीं देती है तो वो अध्यक्ष पद की दावेदारी छोड़ देंगे। ऐसे में अब वंदना यादव की भाजपा से दावेदारी खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी यानी सपना सिंह के सामने सपा की दावेदार कुसुमलता शेष हैं। कुसुमलता की दावेदारी को लेकर भाजपा समेत सपा में भी अंदरखाने में यही चर्चा है कि डॉ मुकेश सिंह की प्रत्याशी सपना सिंह के आगे कुसुमलता कहीं नहीं टिकेंगी। अंदरखाने में ये भी चर्चा है कि कुसुमलता से उनकी दावेदारी वापस कराने के लिए भी तमाम दिग्गज जुट गए हैं, ताकि इस चुनाव को निर्विरोध कराया जा सके। ऐसे में अब सपना सिंह की जीत को लेकर तमाम पक्ष व विपक्ष के लोग भी अपनी भविष्यवाणियां करने में जुट गए हैं। गुरुवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सपना सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा। पार्टी से समर्थन मिलते ही डॉ मुकेश सिंह के समर्थकों में जहां खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं अब तक दावेदारी में आगे चल रहे डॉ विजय यादव के समर्थक निराश हो गए। जिला कार्यालय पर ही समर्थकों ने डॉ मुकेश सिंह व सपना सिंह को फूल माला देकर बधाई दी और जीत की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि वंदना यादव को टिकट दिलाने के लिए जहां जमानियां विधायक समेत कई दिग्गज लगे हुए थे, जिसके लिए उन्होंने डॉ विजय यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाकर उनकी दावेदारी की मजबूती बताई थी। वहीं सपना सिंह को टिकट दिलाने के लिये एमएलसी विशाल सिंह चंचल व डॉ मुकेश सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, और अंततः उन्हें सफलता भी मिली। अब देखना ये है कि चुनाव में उनके सामने सपा प्रत्याशी कुसुमलता किस कदर मजबूत दावेदारी पेश करती हैं। हालांकि राजनैतिक पंडितों ने अभी से डॉ मुकेश की प्रत्याशी सपना सिंह की जीत को सुनिश्चित मान लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंद पड़े साधन सहकारी समितियों को शुरू कराने को कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू न होने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
सांप काटने से पति की गोद में ही पत्नी ने तोड़ दिया दम, 6 माह पूर्व ही मां की भी हुई थी मौत >>