बंद पड़े साधन सहकारी समितियों को शुरू कराने को कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू न होने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
देवकली। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर क्षेत्र के बंद पड़े सोन्हुली स्थित साधन सहकारी समिति को शुरू कराने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान इं. राघवेंद्र कुमार ने कहा कि सोन्हुली के साधन सहकारी समिति पर पूर्व में धान व गेहूं की खरीद की जाती थी। लेकिन अब लंबे समय से केंद्र बंद पड़ा है। कहा कि विस्तार के लिए सोन्हुली गांव में खाद वितरण, धान व गेहूँ की खरीद करने के लिए करीब दो दशक पूर्व लाखों रुपये की लागत से गोदाम बनवाया गया। जिसके बाद काफी समय किसानों को सहूलियत रही लेकिन अब विभागीय लापरवाही व फर्जीवाड़े के चलते केंद्र को बंद कर दिया गया। जिससे वर्तमान समय में ये केंद्र पशुओं के लिए चारागाह व अराजक तत्वों के लिए एक मुफीद अड्डे से अधिक कुछ नहीं है। कहा कि देवकली में क्रय विक्रय समिति, साधन सहकारी समिति व गोदाम होने के बावजूद गेहूं व धान की खरीद नहीं की जाती है। जिसके चलते बिचौलिए आस पास के किसानों की विवशता का लाभ उठाकर उनकी उपज को कम दरों पर खरीद लेते हैं। उन्होंने देवकली व सोन्हुली के समितियों को तत्काल शुरू करने की मांग की और खुलने की दशा में आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर शमशाद आलम, धर्मेन्द्र चौहान, प्रदीप निषाद, मनोज यादव, शंहशाह आदि रहे।