पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के उतरे पहिए, बाल बाल बचे सैकड़ों यात्री





बस्ती। जिले में मंगलवार सुबह पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के दो पहिए पटरी से उतर गए। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की वजह से कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। गोरखपुर से आई टीम ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजशेखर व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मौके पर पहुँच गये। ट्रेन के डिब्बे को ट्रैक से हटाने के लिए रेलवे की टीम पहुँच चुकी थी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो कुछ ही घण्टो में सामान्य सेवाओं को बहाल कर दिया गया। बस्ती के डीएम राजशेखर ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ट्रेन पांडेय बाजार क्रॉसिंग से बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आ रही थी। उसी दौरान तीन सांडों के टकराने के कारण हादसा हो गया। हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूली बस पलटने से आधा दर्जन बच्चों की हालत गंभीर
सड़क हादसे में छात्रनेता समेत 4 साथियों की मौत >>