एसपी साहब! यहां अवैध शराब बनाकर बच्चों को बनाया जा रहा नशेड़ी





नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सहेड़ी रामा सिंह का पुरवा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। जिससे क्षेत्रीय लोगों के साथ ही छोटे बच्चे भी नशे की लत पकड़ रहे हैं। शुक्रवार को छात्र नेता चंद्रिका कन्नौजिया के नेतृत्व में गांव निवासिनी महिलाएं पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह से मिलीं और उनसे पूरे मामले की शिकायत करते हुए शराब बनाने वालों को नामजद करते हुए अधीक्षक को पत्रक दिया है। महिलाओं ने एसपी से मिलकर आरोप लगाते हुए कहा कि सहेड़ी के रामा सिंह पुरवा में बीते कई वर्षों से मोती बिंद पुत्र रामदुलार बिंद, शीशा बिंद पुत्र परशुराम बिंद, टनमन बिंद पुत्र लुजुर बिंद व विजय बिंद पुत्र मुंशी बिंद द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर उसे बेचा जाता है। कहा कि हम महिलाएं दिन भर जो मेहनत मजदूरी करके रूपए कमाकर लाते हैं तो पतियों व पुत्रों द्वारा नशे की लत लग जाने से वो रूपए लेकर शराब पीने चले जाते हैं और फिर हमें मारते पीटते हैं। इसके अलावा कई छोटे बच्चे भी शराब की लत पकड़ चुके हैं। कहा कि इस बाबत पूर्व एसपी से भी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अब तक इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं हुई और वो बेधड़क अपना अवैध धंधा चला रहे हैं। इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि वो पूरे मामले की जांच कराएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीनगर : हाईवे से फिसली बस गिरी खाई में, 14 की मौत
सैदपुर के लाल ललित उपाध्याय ने भारत को पहुंचाया हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में, बने मैन ऑफ द मैच >>