मालगाड़ी का इंजन फेल होने से बाधित हुआ परिचालन, 2 घण्टे रुकी रही कृषक तो इंटरसिटी एक्सप्रेस भी हुई प्रभावित
दुल्लहपुर। स्थानीय दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शुक्रवार की देर रात मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। जिससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। इसकी वजह से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस को 2 घंटे तक स्टेशन पर ही रोक दिया गया। देर रात में ट्रेन रुकने के चलते भीषण उमस भरी गर्मी में यात्री परेशान हो गए। हर कोई जानने में जुट गया कि ट्रेन इतनी देर से क्यों खड़ी है। शुक्रवार को गोरखपुर की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी का पावर इंजन दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सुल्तानपुर गांव के पास फेल हो गया जिसके कारण मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच वाराणसी से चलकर मऊ-गोरखपुर-लखनऊ तक जाने वाली कृषक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई। आगे ट्रेन होने से कृषक को 2 घंटे तक स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इसके अलावा गोरखपुर से चलकर वाराणसी सिटी को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी मऊ के पिपरी डीह स्टेशन पर रोकना पड़ा। बाद में इंटरसिटी एक्सप्रेस के पावर इंजन को निकालकर दुल्लहपुर से दूर सिंगल लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया और ट्रेनों का यातायात बहाल किया गया। 2 घण्टे बाद कृषक एक्सप्रेस के रवाना होने पर भूख प्यास व गर्मी से बेहाल यात्रियों की जान में जान आयी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते स्टेशन पर भी दुकानें बन्द चल रही हैं।