हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली शोभायात्रा, 51 कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित परसूपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभायात्रा निकाली गई और फिर वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर के पंडित हरिओम पांडेय के नेतृत्व में परिसर में ही अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान कलश यात्रा भुड़कुड़ा स्थित राम अखाड़ा पोखरा से निकलकर जखनियां हनुमान मंदिर तक पहुंची, जिसमें 51 कन्याएं मानव दूरी का पालन करते हुए बैंड बाजे के साथ सिर पर कलश लिए चल रही थीं। जुलूस में हनुमान जी की झांकी भी निकाली गई। आयोजक राजेश यादव ने बताया कि इस हनुमान मंदिर का निर्माण सालों से संकल्पित था। जिसे पूरा कराने के लिए गांव भर ने सहयोग दिया। बताया कि मंगलवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भंडारा व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।