पंचवर्षीय त्योहार की तरह आयोजित कराएं पंचायत चुनाव, कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनाएं होली - क्षेत्राधिकारी





नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित पंचायत भवन पर शनिवार की शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी तथा नंदगंज थानाध्यक्ष ने ग्रामवासियों एवं चुनाव के भावी प्रत्याशियों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की। क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। इसे शान्तिपूर्ण ढंग से मनाएं, साथ ही पंचायत चुनाव को भी एक पंचवर्षीय त्योहार की तरह ही बिना भेदभाव के पूरा करें। होलिका दहन, होली व रमजान में आपसी समझ के साथ कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। कहीं भी कोई दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने अपना और सीओ का नंबर भी सभी को दिया। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह मुन्ना, विजय सिंह, पंकज जायसवाल, लवकुश गुप्ता, जय प्रकाश तिवारी, लल्लन सिंह, रामसेवक जायसवाल, विजयप्रकाश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आचार संहिता लगते ही उतरने लगे चुनावी होर्डिंग-पोस्टर
अज्ञात कारणों से लगी आग में 3 मड़ईयां खाक, बाइक व 3 साइकिल समेत गाय-बछड़े झुलसे >>