आचार संहिता लगते ही उतरने लगे चुनावी होर्डिंग-पोस्टर





भीमापार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिघोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शासन प्रशासन हरकत में आ गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही रविवार को उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मखदुमपुर, मंगारी, खिदिरपुर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में पहुंचे और वां लगे तमाम राजनैतिक होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने में जुट गए। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसर और पुलिस विभाग सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर-होर्डिंग उतरवाते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिंदगी की जंग हार गई चांदनी, होलिका की जगह पत्नी की चिता सजाता देख हर कोई हुआ मर्माहत
पंचवर्षीय त्योहार की तरह आयोजित कराएं पंचायत चुनाव, कोरोना गाइडलाइंस के साथ मनाएं होली - क्षेत्राधिकारी >>