14 मिनट में पूरा हुआ औड़िहार-गाजीपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रॉयल, रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण करते रहे मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त





गाजीपुर। औड़िहार-गाजीपुर के बीच रेलखंड पर बुधवार को दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का ट्रॉयल किया गया। इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान के विशेष यान ने पटरी पर 125 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रॉयल किया और महज 14 मिनट में निर्धारित दूरी पूरी की। आयुक्त ने स्पीड ट्रॉयल के बाद दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। पटरी पर दौड़ने वाली मोटर ट्रॉली से आयुक्त व उनकी टीम गाजीपुर सिटी से महाराजगंज आदि रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची। वहां पटरियों की निर्धारित दूरी, फाटक की सड़क से ऊंचाई, पटरियों के बीच की दूरी आदि को नपवाकर देखा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी सरकार के कार्यों का बखान करने गांव-गांव पहुंचे भाजपाई
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों के सामान समेत रिहायशी मड़ई राख, 5 मवेशी जिंदा जले, गाय व भैंस गंभीर >>