दुनिया का सबसे बड़ा व अनुशासित संगठन है आरएसएस, देश को करती है मजबूत - स्वामी भवानीनंदन यति





बहरियाबाद। क्षेत्र के खाजेपुर स्थित माता दुलारी शिक्षक रामाश्रय शिक्षण संस्थान के सभागार में गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जनपदीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि हथियाराम सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। संघ में अनुशासन ही सर्वोपरि है। जिससे देश महान बनता है। भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की सुरक्षा के लिए संघ निरंतर प्रयत्नशील हैं। कहा कि जिस राष्ट्र की संस्कृति एवं सभ्यता सिंधु सभ्यता से जुड़ी है, वहीं हिंद है जहाँ रहने वाले सभी हिंदू है और भाषा हिंदी है। कहा कि हीन भावना से जो ऊपर उठ गया, वहीं हिंदू है। हिंदू संस्कृति आर्य संस्कृति से है। जिसके संवाहक प्रभु श्रीराम रहे। जब दुनिया के देशों को शांति की आवश्यकता होती है तब वह भारत की तरफ़ देखता है। मनुष्य वही है जिसके अंदर मनुष्यता है। अपने चरित्र से ही मनुष्य मनुष्य बनता है। इसके पूर्व सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन आयोजित विशेष कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने भारत माता, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार व गुरु गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सह जिला संघ चालक पारसनाथ राय, सह विभाग कार्यवाह आनंद, जिला कार्यवाह डा. नागेन्द्र, वर्ग कार्यवाह अशोक, जिला प्रचारक कमलेश, सुशील सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, अशोक पाण्डेय, अजय सहाय, संदीप सिंह सोनू, फैयाज अहमद, आलोक सिंह, ओमप्रकाश राम, दिनेश सिंह सिंटू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रात के अंधेरों में चोरी की योजना बना रहे 3 शातिर गिरफ्तार, चाबियों की गुच्छा व रॉड बरामद
योगी सरकार के कार्यों का बखान करने गांव-गांव पहुंचे भाजपाई >>