कुदरत का अनोखा करिश्मा, पेट में से ही पेट जोड़कर निकले मासूम





सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित साईं राम अस्पताल में मंगलवार की रात कुदरत का एक अनोखा कारनामा देखने को मिला जब एक ही शरीर में चिपके हुए दो नवजातों ने अपनी जन्म लिया। बच्चों को पैदा कराने के पूर्व चिकित्सक व परिजन तो जुड़वा बेटों होने की सूचना पर बेहद खुश थे लेकिन जैसे ही बच्चे पैदा हुए तो उन्हें एक दूसरे में जुड़ा देख वो हैरत में पड़ गए। फिलहाल मां व बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को बीएचयू रेफर कर दिया गया है। जौनपुर की सीमा पर बसे मड़हीं निवासी राजेश कुमार की पत्नी निशा देवी 30 गर्भवती थी। जिसके बाद जांच में पता चला कि उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। जिसके बाद परिवार की खुशी दोगुनी हो गई। इस बीच मंगलवार की देररात प्रसव पीड़ा होने पर डा. राजेंद्र सिंह, डा. बीके सिंह व डा. एमके यादव ने सादात रोड स्थित साईं राम अस्पताल में निशा का सफल प्रसव कराया जिसमें जुड़वा बच्चे पैदा हुए। लेकिन बेटों के जन्म लेते ही परिवार समेत चिकित्सक भी हैरत में आ गए। दोनों बच्चों की नाभी का पूरा हिस्सा एक दूसरे जुड़ा हुआ था। हालांकि दोनों पूरी तरह से स्वस्थ थे। इसके बाद दोनों बच्चों को ऑपरेशन करके अलग करने के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया। इस बाबत प्रबंधक अनिल यदुवंशी ने बताया कि इस तरह के बच्चे बेहद विरलतम पैदा होते हैं। लेकिन जन्म के बाद ऑपरेशन के बाद इनके अलग होने की संभावना होती है। हालांकि इन बच्चों का सिर्फ पेट जुड़ा था जिसके कारण ये ऑपरेशन के बाद अलग हो जाएंगे। वहीं अस्पताल में ऐसे बच्चे के पैदा होने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बने सौरभ
6 दिनों से लिंक रहा फेल तो महिलाओं ने पूरे बैंक को बनाया बंधक, हड़कंप >>