जनसम्पर्क के साथ गरीबों की भी मदद कर रहे डॉ मुकेश, अम्बेडकर प्रतिमा के लिए 25 हजार तो विधवा को दी 10 हजार की आर्थिक सहायता, 3 का कराएंगे फ्री उपचार





सैदपुर। डॉ. मुकेश सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार सपना सिंह के समर्थन में सादात तृतीय क्षेत्र में जबरदस्त जन सम्पर्क किया। डॉ. मुकेश सिंह ने बड़ागांव में अंबेडकर प्रतिमा का छत बनवाने के लिए 25 हजार रूपये की निर्माण सामग्री दी। इसके अलावा तीन गरीबजनों का नि:शुल्क उपचार कराने का ऐलान किया। इसके अलावा एक अशक्त विधवा को भी 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उसके घर जाकर दी। बड़ागांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी 10 हजार रूपये प्रदान किया। इसके अलावा भीमापार बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कराने के लिए आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही निर्माण सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी। कहा कि हम इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना चाहते है, अगर जनता सपना सिंह को जितायेगी तो वह इस क्षेत्र का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। देवव्रत चौबे, आकाश सिंह, अंशुमान सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व महिला दिवस पर थाने में हुई गोष्ठी, महिलाओं का हुआ सम्मान
औड़िहार आरपीएफ की बड़ी कामयाबी, 6 सालों में रेलवे को 30 लाख का चूना लगाने वाला दलाल पौने 2 लाख के टिकट संग दिल्ली से गिरफ्तार >>