युवा व्यापारी की मौत पर बंद हुई दुकानें, जताया शोक, गोरखपुर में महिला बोगी में मिली थी लाश





दुल्लहपुर। स्थानीय कस्बा निवासी युवा व्यापारी मनीष मद्धेशिया का संदिग्ध हाल में गैर जनपद में शव मिलने के बाद व्यापारियों में शोक व्याप्त है। इसी क्रम में कस्बे के व्यापारियों ने मंगलवार को दुकानें बंद कर शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें दिवंगत व्यापारी को श्रद्धांजलि दी गई। कस्बा निवासी व्यवसायी जयप्रकाश मद्धेशिया के पुत्र मनीष कुमार मद्धेशिया 26 फरवरी को घर से गायब हो गए थे और फिर उनकी लाश गोरखपुर के नौतनवा स्थित फरेंदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की महिला बोगी में बरामद हुआ था। घटना के बाद परिजनों समेत व्यापारियों में शोक का माहौल है। मंगलवार को व्यापारी की मौत के बाद सभी ने अपनी दुकानें बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया, अजय कुमार साहू, सुरेश साहू, अजय कुमार गुप्ता, संतोष जायसवाल, बोधा जायसवाल, दयाशंकर, संजय गुप्ता, संजीत प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, संजय वर्मा, विजय कुमार सैनी, लवकुश वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नगर पालिका लिपिक ने सभासदों को ईओ के कमरे में किया बंद, अब ईओ कर रहे कर्मचारी का बचाव
मड़ई में आग से हजारों का सामान राख, गहमर में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने लील ली बाइक समेत 5 मड़ईयां >>