नगर पालिका लिपिक ने सभासदों को ईओ के कमरे में किया बंद, अब ईओ कर रहे कर्मचारी का बचाव
कर्नलगंज। स्थानीय नगर पालिका परिषद में तैनात लिपिक ने नगर पालिका के सभासदों को ईओ कार्यालय में बंद कर दिया। इस बाबत पीड़ित सभासद ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। नगर के मोहल्ला बालूगंज से सभासद शिव शंकर भट्ट उर्फ शिवा ने एसडीएम शत्रुघ्न पाठक को पत्र देकर नपा के लिपिक आशीष सिंह की शिकायत की है। बताया कि वो अपने साथी सभासद प्रेमचंद्र सोनी के साथ नगरपालिका परिषद के ईओ राजीव रंजन सिंह से मिलने गये थे। इस बीच अचानक नपा का लिपिक आशीष सिंह वहां पहुंचा और अनुशासनहीनता व अभद्रता की सीमा पार करते हुए दोनों को ईओ के कार्यालय में बाहर से बंद कर वहां से चला गया। काफी देर तक खोलने का अनुनय विनय करने के बाद भी नहीं खोला तो सभासद शिवा ने फोन कर अन्य कर्मचारी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। सभासद ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में ईओ राजीव रंजन ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में किसी को कार्यालय में बैठने की क्या जरूरत थी, कर्मचारी ने भूलवश दरवाजा बंद कर दिया होगा। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। इधर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ईओ राजीव रंजन भी रोजाना कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। वो मुख्यालय पर न रहकर गैर जनपद में रहते हैं और आए दिन अनुपस्थित रहते हैं।