संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को बच्चों ने निकाली रैली
कर्नलगंज। क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम के लिये जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कम्पोजिट विद्यालय कर्नलगंज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने विद्यालय के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जो विद्यालय से निकल कर गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खत्म हुई। इस दौरान बच्चे हाथों मे तख्तियां तथा बैनर लेकर विभिन्न स्लोगनों व नारों के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा, बीईओ आरपी सिंह, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, वकील अहमद, चितरंजन, प्रदीप कुमार आदि रहे।