पढ़ाते मिले फर्जी गुरूजी, हुए बर्खास्त लेकिन एफआईआर नहीं कर रहा विभाग, पूर्व प्रधान है फर्जी शिक्षक





गोंडा। जिले में एक और फर्जी शिक्षक मिला है। हालांकि इस मामले में एफआईआर कराने में शिक्षा विभाग अभी आनाकानी कर रहा है। गोंडा में लगातार फर्जी शिक्षकों की पोल खुलती जा रही है। फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी करने वाले एक और शख्स पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय हरिहर में काम करने वाले फर्जी शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस बात का खुलासा होने के बाद भी शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में आनाकानी कर रहा है। बता दें कि शिक्षा क्षेत्र छपिया के ग्राम पंचायत तेजपुर के पूर्व प्रधान विजय कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा विभाग को गुमराह करके नौकरी किया जा रहा था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी जी! अब खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ किसानों की जान भी ‘चर’ जा रहे आवारा पशु, सांड के हमले से वृद्ध किसान की मौत
संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को बच्चों ने निकाली रैली >>