शॉर्ट सर्किट से 3 दुकानों में 18 लाख का माल स्वाहा, दीवारें भी चिटकीं, सिपाही व युवाओं ने जान पर खेल बचाई दुकानदार की जान





सैदपुर। तहसील मुख्यालय के ठीक सामने स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में शुक्रवार की रात शार्ट-सर्किट से आग लगने से तीन दुकानों में रखे बिक्री के 25 हजार रुपयों समेत करीब 18 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद वहां पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी व नगर निवासी युवक ने बिजली कटवाया और जान पर खेलकर दुकान में सो रहे दुकानदार को शटर चांड़कर बाहर निकाला। घटना के काफी देर पहुंचे फायर ब्रिगेड व नगर पंचायत के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों दुकानें स्वाहा हो चुकी थीं और दीवारें भी चिटककर फट गई थीं। तहसील मुख्यालय के ठीक सामने वार्ड 13 निवासी शिवाजी मोदनवाल के पुत्र प्रशांत मोदनवाल की फोटो स्टेट एवं ऑनलाइन फॉर्म आदि की दुकान है। उसी मकान के दूसरे शटर में मीरजापुर जनपद के जमालपुर स्थित शेरवा निवासी अमित विश्वकर्मा की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है और वो गांधी आश्रम में ही अपने पिता के साथ रहता है। उसी मकान में उसके बगल में वार्ड 13 निवासी विनीत मोदनवाल की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। रोज की तरह सभी दुकानें बंद कर घर चले गए लेकिन विनीत अपनी दुकान के अंदर ही सो रहा था। इस बीच किसी एक दुकान में आधी रात में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कुछ देर में आग अंदर ही अंदर तीनों दुकानों को जद में ले ली और विकराल रूप धारण कर लिया। जब आग काफी बढ़ गई और लपटें दुकान से बाहर तक आने लगीं तो वहां पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने तत्काल कोतवाली पर सूचना दी। घटना के बाद आस पास के लोग आग बुझाने में जुट गए। वहीं मौके पर कोतवाल आरबी मौर्य समेत एसएसआई घनानंद त्रिपाठी आदि भी मौके पर पहुंचे गए। तभी दुकान के अंदर सो रहे विनीत के चिल्लाने की आवाज आई तो वहाँ से गुजर रहे वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव, अनुराग जायसवाल व सिपाही बच्चेलाल ने अपनी जान पर खेलकर शटर चांड़कर विनीत को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इधर पंकज श्रीवास्तव ने नगर पंचायत के टैंकर को भरवाकर वहां लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ी करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। आग इस कदर भीषण थी कि कई दीवारें फट गई थी। वहीं प्रशांत मोदनवाल की दुकान में रखे फोटो स्टेट मशीन, आधार कार्ड से रूपया निकालने की मशीन, लेमिनेशन मशीन, लैपटाप व 25 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान जल गया। वहीं अमित विश्वकर्मा के दुकान में रखा मोबाइल रिपयेरिंग का पंचिंग मशीन, दो लैपटाप, तीन एसएमबी मशीन, मोबाइल, पार्ट्स आदि जल गए। अमित के मुताबिक करीब 10 लाख रुपये का सामान जला है। वहीं घटना में विनीत के दुकान में रखा लैपटाप, मोबाइल पार्ट्स, लेमिनेशन मशीन समेत करीब चल पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान नगर के बीच बाजार में स्थित रजनीश झुनझुनवाला अगलगी कांड की दुःखद याद शुक्रवार की रात में तब ताजा हो गई, जब धू-धूकर जल रहे मकान के अंदर दुकानदार फंसा हुआ था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिल्ली हाईकोर्ट ने काशी विद्यापीठ को दिया आदेश, डॉ. विजय मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं में खुशी का माहौल
‘एसपी साहेब! खतरनाक भतीजे से बचाईए जान’, चाचा ने एसपी को पत्रक भेजकर लगाई गुहार >>