दिल्ली हाईकोर्ट ने काशी विद्यापीठ को दिया आदेश, डॉ. विजय मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षुओं में खुशी का माहौल
वाराणसी। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शैक्षणिक कृष्ण सुदामा ग्रुप के तहत कैथी वाराणसी में संचालित डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में बीएएमएस सत्र 2018-19 के लिए नई दिल्ली के उच्च न्यायालय में दाखिल रिट के आधार पर बीएएमएस 2018-19 के प्रशिक्षुओं की परीक्षाओं को तत्काल कराने व परीक्षाफल घोषित करने के साथ ही पठन पाठन से संबंधित सभी क्रियाकलापों को सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों के साथ पूर्ण कराने का आदेश महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को दिया गया है। ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस आदेश के बाद कॉलेज परिवार समेत अभिभावकों व प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि डॉ. विजय आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से कोरोना काल में भी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया गया था। रोग प्रतिरोधक बूस्टर, शीर्ष मित्रावादी काढ़े आदि का निःशुल्क वितरण कोरोना वारियर्स व आमजन में किया गया था। साथ ही सेवा भारती काशी प्रांत की ओर से कई स्थानों पर निःशुल्क भोजन व चिकित्सकीय सेवा की सुविधा मुहैया कराने का कार्य किया गया था। संस्थान में ओपीडी सेवा के साथ ही 97 प्रकार की औषधियों को तैयार करने का कार्य किया जाता है। इस मामले में उच्च न्यायालय नई दिल्ली के आदेशों की फ़ोटो कॉपी विद्यापीठ के कुलसचिव को भी प्राप्त कराई गई है।