नंदगंज : राजमार्ग बाईपास पर जाम के झाम से लोगों को मिलेगी निजात, सब्जी मंडी हुई स्थानांतरित
नंदगंज। वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास पर स्थित नंदगंज मुख्य बाजार की सब्जी मंडी यातायात को प्रायः प्रभावित करती थी। इस समस्या को देखते हुए नंदगंज-चोचकपुर मार्ग पर 200 मीटर दक्षिण किसानों के लिए नई मंडी लगनी शुरु हो गई है। इसके लिए पूर्व प्रधान रानी पासवान की 3 बीघा सड़क से सटी जमीन चिह्नित की गई है। किसानों व सब्जी आढ़तियों की सहमति से रविवार से नई सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीदारी शुरु हो गई। यहां व्यापारियों और ग्राहकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शौचालय आदि का निर्माण भी शुरू हो गया है। इसके अलावा सब्जियों के अवशेषों के निस्तारण की भी व्यवस्था है जिससे जनमानस में भी अति प्रसन्नता है। इससे लोगों को रोजाना के जाम से भी मुक्ति मिलेगी। हालांकि पहले दिन कुछ किसानों को नई मंडी की जानकारी नहीं होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी में ही पहुंचे।