सदर विधायक ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, निरीक्षण करने कई केंद्रों पर पहुंचे डीएम





गाजीपुर। जनपद के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर रविवार को सदर विधायक डॉ संगीता बलवंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। कहा कि यह मेला उन लोगों के लिए समर्पित है जो अपना इलाज आर्थिक तंगी की वजह से बड़े अस्पतालों में नहीं करा पाते। यह मेला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी पहल है। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि रविवार से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण खुद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अंतर्गत आने वाले बरतर के साथ ही कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर किया और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसलाफजाई किया। नोडल अधिकारी डॉ मनोज सिंह ने बताया कि आरोग्य मेला मार्च 2020 तक चला था और अब तक कोविड-19 की वजह से बंद कर दिया गया था। लेकिन शासन की मंशा पर एक बार फिर से यह मेला प्रत्येक रविवार को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को कई तरह की जांच की सुविधा, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा, निःशुल्क टीकाकरण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का स्टॉल लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य, डॉ आरपी यादव, डॉ रामजी सिंह, डॉ आर प्रसाद, डॉ एके राव, डॉ आशीष राय, संजीव कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिले के 9 उद्यमियों को सम्मानित करेगी भाजयुमो, हो रहा चयन
नंदगंज : राजमार्ग बाईपास पर जाम के झाम से लोगों को मिलेगी निजात, सब्जी मंडी हुई स्थानांतरित >>