प्रबंधन की सद्बुद्धि को धरनारत प्रवक्ताओं ने किया सुंदरकांड का पाठ, सातवें दिन अभाकियु व भाकपा ने दिया समर्थन





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कॉलेज में चल रहे अनुमोदित प्रवक्ताओं के अनिश्चितकालीन धरने के सातवें दिन धरनारत शिक्षकों ने सुन्दरकांड का पाठ करते हुए प्रबंधन के सद्बुद्धि की कामना की। डॉ. लालमणि सिंह ने कहा कि धैर्य तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भी तीन दिनों में ही टूट गया था, लेकिन हमारा समाज शिक्षक से और अधिक मर्यादा की अपेक्षा करता है। कहा कि धरना करते हुए आज हमें सात दिन हो चुके हैं लेकिन प्रबंधन शायद हमारे धैर्य की और परीक्षा लेना चाहता है। चेतावनीपूर्ण लहजे में कहा कि हम मर्यादित रहेंगे लेकिन हर मर्यादा की एक सीमा होती है। सुंदरकांड के पाठ के दौरान शिक्षकों ने चौपाईयों के माध्यम से ही महाविद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों को अभिव्यक्त किया। कहा कि हमारी दो सूत्रीय मांगों को पूरा होने तक हम धरनारत रहेंगे। इधर उनके धरने को अखिल भारतीय किसान संघ समेत भाकपा मार्क्सवादी ने भी पत्र देकर उन्हें समर्थन दिया। इस मौके पर डॉ सुभाष सिंह, डॉ सर्वानंद सिंह, अभाकियु के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, जोगेंद्र यादव, पूर्व शिक्षक विद्याधर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 22 जनवरी तक बढ़ी शास्त्री व आचार्य में प्रवेश की तिथि
विश्व हिंदी दिवस विशेष : .........जब हिंदी की बिंदी को अंतर्राष्ट्रीय मजबूती देने 45 साल पूर्व मॉरीशस पहुंचे थे ‘बागी’ >>